जुलाई 15, 2024 2:05 अपराह्न | Indian Railway | Konkan Railway

printer

रत्नागिरी क्षेत्र के दीवानखावटी-विन्हेरे खंड के बीच भूस्खलन के कारण प्रभावित हुई कोंकण में रेल सेवाएं 

रत्नागिरी क्षेत्र के दीवानखावटी-विन्हेरे खंड के बीच भूस्खलन के कारण कोंकण में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। यह घटना कल शाम की है। इस कारण लोकमान्य तिलक तिरुवनंतपुरम सेंट्रल “नेत्रावती” एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
 
पांच अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है और दो अन्य ट्रेनों के स्‍टेशनों में बदलाव किया गया है। कोंकण रेलवे के अनुसार, नवी मुंबई मुख्यालय वाले कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेल सेवा बहाल करने के काम में लगे हैं।