स्वीडिश ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में आज स्पेन के राफेल नडाल का सामना क्रोएशिया के दूजे एज्डूकोविक के साथ होगा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में नडाल ने अर्जेटीना के मारियानो नोवान को 6-7,7-5,7-5 से हराया। एक अन्य सेमीफाइनल में अर्जेटीना के थियागो ऑगस्टिन तिरांते का सामना पुर्तगाल के नूनो बार्गेस से होगा।
पुरूष डबल्स में फ्रांस के मैनुअल ग्वीनार्ड और ग्रेग्रीयोर जैक की जोडी कजाकिस्तान के एलक्जेडर नेदोव्येसोव और एक्वाडोर के गोंजालों एक्सोबार की जोडी को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। पुरूष डबल्स का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आज खेला जायेगा। इस मैच में स्पेन के राफेल नडाल और नार्वे के कैस्पर रड की जोडी का सामना ब्राजील के ओरलैंडो लज और राफेल मातोस की जोडी से होगा। फाइनल मुकाबला कल खेला जायेगा।