उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भर्तियों में अभ्यार्थियों की मेधा और समवेशिता पर बल देना ज़रूरी है और इसमें राज्य लोक सेवा आयोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आज हैदराबाद में राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के दो दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर उन्होंने कहा लोक सेवा आयोग अगले दशकों के लिए देश का भविष्य निर्धारित करते हैं और इसलिए भर्ती में मेधा और समावेशिता का ध्यान रखा जाना चाहिए। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि बदलती जरूरतों के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया में भी सुधार की जरूरत है और आयोगों को इसके लिए तकनीक का उपयोग करना चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता, सांस्थानिक स्थिरता तथा 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए जरूरी हैं।
Site Admin | दिसम्बर 20, 2025 7:37 अपराह्न | Radhakrishnan
उपराष्ट्रपति: भर्तियों में मेधा और समावेशिता सुनिश्चित करना आवश्यक