मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2025 9:28 अपराह्न | Punjab Police

printer

पंजाब पुलिस ने की आईएसआई की नई प्रवृत्ति का खुलासा

पंजाब पुलिस को पाकिस्तान स्थित आईएसआई की पंजाब स्थित आतंकी मॉड्यूल के ज़रिए सीमावर्ती राज्य में अशांति फैलाने की रणनीति में नई प्रवृत्ति देखने को मिल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून प्रवर्तन एजेंसियों का मनोबल गिराना है।
लुधियाना पुलिस द्वारा हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान पता चला कि इसमें वह मॉड्यूल भी शामिल है जिसमें कल रात हुई मुठभेड़ में दो आतंकी घायल हुए थे। ये दोनों राजस्थान के रहने वाले थे। इनके पास से दो चीनी हथगोले, पांच अत्याधुनिक पिस्तौल और लगभग 50 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। लुधियाना के पुलिस आयुक्‍त स्वप्न शर्मा ने बताया कि आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल के गुर्गों का ठिकाना पंजाब सहित मुंबई, बिहार और अन्य राज्यों में भी है।
पुलिस आयुक्‍त ने खुलासा किया कि दोनों आतंकी राजस्थान से लुधियाना आए थे और ग्रेनेड हमले की योजना बना रहे थे। इन दोनों गुर्गों को पाकिस्तान स्थित हैंडलर जसवीर चौधरी ने भेजा था। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस जांच में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए को शामिल करने पर विचार कर रही है। लुधियाना पुलिस ने पहले भी पंजाब, हरियाणा और बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके ऐसे ही मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला