दिसम्बर 20, 2025 7:48 अपराह्न | Punjab Police

printer

पंजाब पुलिस ने सीमा पार नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के आरोप में सेना के एक भगोड़े और उसके साथी को गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने आज सीमा पार नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के आरोप में, सेना के एक भगोड़े और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक हैंड ग्रेनेड और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने इस गिरफ्तारी को नशीली दवाओं और आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है। उन्‍होंने कहा कि इस ऑपरेशन से आतंकवाद के वित्तपोषण और नशीली दवाओं की तस्करी के एक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। श्री यादव ने यह भी कहा कि आरोपी इस साल के शुरु में, अमृतसर में दर्ज जासूसी के एक मामले में वांछित था। जांच में, हरियाणा के सिरसा में महिला पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में उसकी भूमिका सामने आई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला