पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज श्री आनंदपुर साहिब में नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की।
श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय श्री गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान जीवन और दर्शन पर व्यापक शोध के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा, जो संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रकाश स्तंभ है।