केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल शाम नई दिल्ली में श्री शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने आपदा राहत और पुनर्वास के लिए राज्य के लिए अतिरिक्त धनराशि की भी मांग की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष में राज्य के पास 12 हजार पांच सौ 89 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि है जिसका उपयोग भारत सरकार के मानकों के अनुसार प्रभावित लोगों को राहत और तत्काल पुनर्वास के लिए किया जा सकता है।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में आई बाढ़ के दौरान खोज, बचाव और पुनर्वास में राज्य प्रशासन को केंद्रीय एजेंसियों से हर संभव सहायता प्रदान की है। मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को पंजाब का दौरा किया और राज्य में बाढ़ की स्थिति और उससे हुए नुकसान की समीक्षा की थी।
मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित एक हजार छह सौ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता में से 805 करोड़ रुपये राज्य सरकार और संबंधित लाभार्थियों को पहले ही जारी कर दिए गए हैं।