मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2024 10:16 पूर्वाह्न | Ministry of Health and Family Welfare | Soumya Swaminathan

printer

प्रोफेसर डॉ. सौम्‍या स्‍वामीनाथन को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया

प्रोफेसर डॉक्‍टर सौम्‍या स्‍वामीनाथन को स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्हें जन कल्‍याण के आधार पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि प्रोफेसर स्वामीनाथन राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य हासिल करने के लिए समग्र कार्यनीति के बारे में तकनीकी परामर्श प्रदान करेंगी। वे अनुकूलतम परिणाम हासिल करने के लिए नीति-निर्देश और आवश्‍यक उपाय तथा अनुसंधान रणनीति सुझाएंगी। वे विश्‍वभर से शीर्ष प्रतिभाशाली विशेषज्ञों के समूह का गठन करने में भी सहायता करेंगी। डॉक्‍टर सौम्या इस कार्यक्रम के प्रभाव का मूल्यांकन करने में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों तथा विकास साझेदारों की सहायता करेंगी।

प्रोफेसर स्वामीनाथन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक हैं और उन्‍होंने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है।