मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ‘अच्छी भी, सस्ती भी’ मंत्र के साथ सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। जन औषधि दिवस पर श्री नड्डा ने कहा कि देश में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र, प्रतिदिन दस लाख लोगों की सेवा कर रहे हैं। इन केंद्रों पर उपलब्ध दवाइयाँ पर 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक भारतीय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। 
 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के नए मानक स्थापित कर रही है, जिससे हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हुई है।