मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 1:43 अपराह्न | National Flag | Pingali Venkayya

printer

राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर और महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जयंती आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र ने किया याद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर और महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर याद किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि देश को तिरंगा दिलाने में पिंगली वेंकैया के प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन का समर्थन करने और इस महीने की 9 से 15 तारीख के बीच तिरंगा फहराने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपनी सेल्फी पोर्टल hargarhtiranga.com पर साझा करने को कहा।