प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जाएंगे। श्री मोदी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
श्री मोदी दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक के घाट निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी इंदौर मेट्रो की येलो लाइन पर यात्री सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री 480 करोड़ रुपये से अधिक के एक हजार दो सौ 71 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। ये भवन ग्राम पंचायतों को स्थायी बुनियादी ढांचा प्रदान करेंगे, जिससे प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन करने, बैठकें आयोजित करने और अधिक कुशलतापूर्वक रिकॉर्ड बनाए रखने में सहायता मिलेगी।