मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 16, 2024 7:48 पूर्वाह्न | narendra modi | PM Kisan Samman Nidhi

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये अंतरित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 18 जून को वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत नौ करोड़ तीन लाख किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये अंतरित करेंगे। ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। श्री चौहान ने कहा है कि पिछले दस वर्ष में 11 करोड़ किसानों के खातों में तीन लाख करोड़ रुपये अंतरित किए जा चुके हैं।

 

कृषि मंत्री ने कहा कि वे किसान कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि नई सरकार 100 दिन की योजना के अंतर्गत मंत्रालय की कार्ययोजना की समीक्षा की गई है। श्री चौहान ने  कहा कि वे सभी समस्‍याओं को गम्‍भीरता से ले रहे हैं और आवश्यक होने पर योजना के नियमों में बदलाव भी किये जायेंगे।