मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 10:11 पूर्वाह्न | Crops | narendra modi

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में 61 फसलों की 109 उन्नत किस्में जारी करेंगे

 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में उच्च उपज देने वाली, जलवायु-लचीली और बायो फोर्टिफाइड फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे। वे कार्यक्रम के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि 61 फसलों की 109 किस्में जारी की जाएंगी जिनमें 34 खेती और 27 बागवानी फसलें हैं। खेती की फसलों में, बाजरा, चारा, तिलहन, दाल, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए जाएंगे। बागवानी की फसलों में विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियां, वृक्षारोपण, कंद, मसाले, फूल और औषधीय पौधे शामिल है।