प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर आज दोपहर श्रीनगर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कल श्रीनगर में आयोजित होने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है।
श्रीनगर में विश्व विख्यात डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कल योग कार्यक्रम में लगभग सात हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने और इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। कल होने वाले कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की बडी संख्या में भागीदारी पर उपराज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की।