मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अगले महीने मॉरिशस के 57वें राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्‍य अतिथि

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अगले महीने मॉरिशस के 57वें राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मॉरिशस की संसद को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। श्री रामगुलाम ने कहा कि श्री मोदी जैसे विशिष्‍ट व्‍यक्ति की मेजबानी करना मॉरिशस के लिए सौभाग्‍य की बात होगी।

उन्‍होंने भारत और मॉरिशस के बीच मजबूत और स्‍थाई संबंधों का उल्‍लेख भी किया। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी उनके विशेष अतिथि बनने के लिए सहमति व्‍यक्‍त की है।

प्रधानमंत्री मोदी की मॉरिशस यात्रा पेरिस और अमरीका की हाल की यात्राओं के बाद हो रही है।

मॉरीशस में हर वर्ष 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। मॉरिशस, ब्रिटेन से 1968 में स्‍वतंत्र हुआ था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पिछले वर्ष मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला