मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 15, 2025 8:22 पूर्वाह्न | Prime Minister Narendra Modi | t

printer

पीएम मोदी गुजरात को 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वे वहां नर्मदा ज़िले के डेडियापाड़ा में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह समारोह महान आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर हो रहा है। इस अवसर पर श्री मोदी 9 हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं से जनजातीय समुदायों का उत्थान और ग्रामीण तथा दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

श्री मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान-पीएम-जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत निर्मित एक लाख घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने के लिए 748 किलोमीटर नई सड़कों और सामुदायिक केंद्रों के रूप में काम करने के लिए 14 जनजातीय बहु-विपणन केंद्रों की आधारशिला रखेंगे।

श्री मोदी आज सुबह सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है जो देश के हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के युग में नया अध्‍याय है। इस परियोजना के शुरू होने से मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय में लगभग दो घंटे तक की कमी होगी