मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 1, 2024 12:09 अपराह्न | India | narendra modi | Pham Minh Chinh | Vietnam

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रपति भवन में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्‍ह का स्वागत किया

 
 

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्‍ह का आज सुबह नई दिल्ली में राष्‍ट्रपति भवन प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रपति भवन में वियतनाम के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। श्री चिन्‍ह भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर हैं। उनके साथ कई मंत्रियों, उप मंत्रियों और व्यावसायिक प्रतिनिधियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है। श्री चिन्‍ह ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि भी अर्पित की।

 

प्रधानमंत्री मोदी आज वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्ष कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री चिन्‍ह राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।
 

भारत और वियतनाम के संबंध ऐतिहासिक और सभ्यतागत हैं। ये संबंध सितम्बर 2016 में प्रधानमंत्री की वियतनाम यात्रा के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक पहुंच चुके हैं। भारत, वियतनाम को एक्‍ट-ईस्‍ट नीति के मुख्य स्तंभ के रूप में देखता है। भारत, वियतनाम को हिन्द-प्रशांत क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण साझेदार भी मानता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला