मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2024 12:08 अपराह्न | narendra modi | Olympic Games | Olympic Games 2024

printer

ओलम्पिक में भाग लेने के लिए पेरिस जा रहे भारतीय दल से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलम्पिक में भाग लेने के लिए पेरिस जा रहे भारतीय दल से कल मुलाकात की। उन्‍होंने एथलीटों से बातचीत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में देश को गौरवान्वित करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि ओलिम्पिक न सिर्फ जीतने का बल्कि सीखने का भी बड़ा अवसर प्रदान करता है। उन्‍होंने एथलीटों की कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा कि हमें आगे बढ़ने तथा जीतने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होना चाहिए।

 
 
 
प्रधानमंत्री ने खेल की दुनिया में अभ्यास और निरंतरता को महत्वपूर्ण बताते हुए अच्छी नींद लेने पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ओलम्पिक कौशल का खेल है, इसलिए प्रतिभा, प्रशिक्षण और निरंतरता पर विश्वास रखना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने खिलाडि़यों से देश के लिए कुछ कर गुजरने का आह्वान किया। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्‍होंने कहा कि इस बार सरकार ने एथलीटों के उत्साहवर्धन के लिए पेरिस में भारतीय समुदाय को सक्रिय करने के प्रयास किए हैं।
 
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी देश में करने के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में विशेषकर ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इससे पहले, श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धियां और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को आशान्वित करती हैं।