प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले पहुंच रहे हैं। वे गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और ईसागढ़ तहसील के श्री आनंदपुर धाम में मंदिर परिसर का भी दौरा करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्सुक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 3 बजे आनंदपुर धाम ईसागढ़ हेलीपैड पर पहुंचेंगे। श्री मोदी करीब डेढ़ घंटे आनंदपुर धाम में रुकेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री आनंदपुर धाम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।
आनंदपुर धाम की स्थापना आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए की गई है। 315 हेक्टेयर में फैले इस धाम में 500 से अधिक गायों वाली आधुनिक गौशाला है। ट्रस्ट श्री आनंदपुर परिसर में कृषि गतिविधियां भी चलाता है।
ट्रस्ट सुखपुर गांव में धर्मार्थ अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में विभिन्न सत्संग केंद्र संचालित कर रहा है। इन स्कूलों में एक हजार दो सौ से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं।