मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 9:31 अपराह्न | Jammu and Kashmir | Jammu Railway Division | narendra modi

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से नवनिर्मित जम्मू रेल मंडल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्‍यम से नवनिर्मित जम्मू रेल मंडल का उद्घाटन किया। श्रीनगर-कटरा रेल लाइन के लोकार्पण से जम्‍मू कश्‍मीर और आसपास के क्षेत्र को महत्‍वपूर्ण लाभ होगा।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि जम्मू में नए रेल डिवीजन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर से सीधे रेल संपर्क के कारण जम्मू को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। उन्‍होंने कहा कि इससे रोजगार सृजन, व्यापार में लाभ और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक क्षण है। श्रीनगर-कटरा रेल लाइन के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कनेक्टिविटी सर्दियों में उडान संचालन में देरी और महंगे हवाई किराये जैसी समस्‍याओं से निजात देगा।
इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।