प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के वस्त्र क्षेत्र के विकास को रेखांकित किया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा एक राष्ट्रीय दैनिक के लिए लिखे गए लेख को साझा किया। उन्होंने कहा कि वस्त्र क्षेत्र ने एक पारंपरिक, विरासत उद्योग से बदलकर एक सशक्त, रोजगार सृजन करने वाला और जन-केंद्रित विकास इंजन का रूप ले लिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र घरेलू विनिर्माण को मजबूत करके आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है। श्री मोदी ने कहा कि लेख में इस बात पर बल दिया गया है कि पीएम मित्र पार्क, उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन-पीएलआई योजनाएं और हाल ही में हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौते जैसी पहलें वस्त्र क्षेत्र में विकास की अगली लहर को गति दे रही हैं।