प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने आज भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में, दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष को अविलंब समाप्त करने में अपने साझा हितों पर भी सहमति व्यक्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय समर्थन के लिए आभारी हैं।