प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए यात्रा को आसान बनाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान करेगी। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के परिवहन ढांचे, विशेष रूप से रेलवे में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। श्री सिन्हा ने कहा कि कल पंजाब से अनंतनाग पहुँची पहली मालगाड़ी ने कश्मीर घाटी के परिवहन ढांचे और व्यापार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर चलकर उसी दिन दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट पर अमृतसर पहुँचेगी। वापसी में गाडी संख्या 26405 अमृतसर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस अमृतसर से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलकर रात 10 बजे कटरा पहुँचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।