प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को तिमोर लेस्ते के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ ऑर्डर ऑफ तिमोर-लेस्ते’ से सम्मानित किये जाने पर असीम गर्व व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए यह गौरव का क्षण है कि भारत की राष्ट्रपति को तिमोर लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत और तिमोर लेस्ते के मजबूत संबंधों और आपसी सम्मान का प्रतीक है।