जुलाई 27, 2024 1:35 अपराह्न | Olympics | Prime Minister

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओलिम्पिक में हिस्‍सा ले रहे भारतीय खिलाडियों को शुभकामनाएं दी

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओलिम्पिक में हिस्‍सा ले रहे भारतीय खिलाडियों को शुभकामनाएं दी हैं और कामना की है कि वे अपने असाधारण प्रदर्शन से देश का गौरव बढाएंगे। उन्‍होंने प्रत्‍येक खिलाडी को भारत का गौरव बताया और आशा प्रकट की कि वे खेल भावना को मूर्त रूप देंगे।

 

जाने-माने क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि 117 भारतीय खिलाडियों से बहुत उम्‍मीदें हैं और वे निश्चित रूप से इन पर खरा उतरेंगे। टी-ट्वेंटी विश्‍व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्‍यों ने भी भारतीय खिलाडियों को शुभकामनाएं दी हैं।