मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने असम के जोगीघोपा में बने अंतरदेशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल के उद्घाटन की सराहना की

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने असम में जोगीघोपा में ब्रह्मपुत्र नदी में राष्‍ट्रीय जल मार्ग-2 पर बने अंतरदेशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल के उद्घाटन की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने इस टर्मिनल को क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार और अंतरदेशीय जलमार्गों को बढावा देने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम बताया।
 
 
केन्‍द्रीय पोत परिवहन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल ने भूटान के वित्तमंत्री ल्‍योनपो नामग्‍याल दोरजी के साथ इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था। 
 
 
मल्‍टी मॉडल लोजिस्टिक्‍स पार्क से जुडा यह अत्‍याधुनिक टर्मिनल भूटान और बांग्‍लादेश के लिए अंतरराष्‍ट्रीय बंदरगाह के रूप में काम करेगा। यह टर्मिनल भूटान में गेलफू से 91 किलोमीटर, बांग्‍लादेश सीमा से 108 किलामीटर और गुवाहाटी से 147 किलोमीटर दूर स्थि‍त है। इससे असम और पूर्वोत्तर में लोजिस्टिक्‍स और मालवाहक जहाजों का आवागमन बढने की उम्‍मीद है।