प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए 16 सौ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। यह राशि, राज्य के पास पहले से मौजूद 12 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।
राज्य आपदा राहत कोष और पीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। श्री मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित पंजाब के जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए गुरदासपुर पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा की।
पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने प्रधानमंत्री को राज्य में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ कर्मियों से बातचीत भी की।