पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने नई दिल्‍ली में की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने आज नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय मुद्दो पर बातचीत की। इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच शिष्‍टमंडल स्‍तर की बातचीत भी हुई। आज शाम नई दिल्‍ली में मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय में पूर्वी क्षेत्र के सचिव जयदीप मजुमदार ने बताया कि दोनो पक्षों ने व्‍यापक सामरिक भागीदारी के अंतर्गत द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर बातचीत की। रक्षा, सुरक्षा, जहाजरानी क्षेत्र, व्‍यापार और निवेश, कनेक्टिविटी, डिजीटल अर्थव्‍यवस्‍था, पयर्टन, स्‍वास्‍थ्‍य तथा दोनो देशों के लोगों के बीच संबंध जैसे सभी मुद्दों पर विस्‍तार से विचार-विमर्श किया गया। 
 
श्री मजुमदार ने कहा कि राष्‍ट्रपति सुबियांतो ने भारत के सामाजिक सुरक्षा और विकास कार्यक्रमों में विशेष रूचि दिखाई। इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति ने अपने देश में भारत की मिड-डे-मील योजना को लागू कर रखा है और उन्‍हें विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत के अनुभवों का इंडोनेशिया में भी अनुकरण किया जाएगा। 
 
 
इस अवसर पर पांच द्विपक्षीय समझौतो का आदान-प्रदान किया गया। इनमें स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सहयोग, समुद्री रक्षा और सुरक्षा, पारंपरिक औषधि, डिजीटल विकास और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान जैसे समझौते शामिल हैं। 
इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति कल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्‍य अतिथि होंगे। भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति सुकाणो ने भाग लिया था। 
 
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड की अगवानी इंडोनेशिया के मार्चिग दस्‍ते और बैंड करेंगे। यह पहली बार होगा जब भारत के गणतंत्र दिवस परेड में इंडोनेशिया का एक दस्‍ता शामिल रहेगा। वहीं इंडोनेशिया के लिए भी ऐसा पहली बार होगा जब उसके सैन्‍य मिलिट्री बैंड और मिलिट्री दस्‍ता दूसरे देश के परेड में शामिल होंगे।