मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू करने की पैरवी की 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू करने की पैरवी करते हुए कहा है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय बार-बार समान नागरिक संहिता की बात कहता रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक नागरिक संहिता है और इसे धर्मनिरपेक्ष बनाया जाना चाहिए। श्री मोदी ने सभी हितधारकों से अनुरोध किया कि समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर विचार-विमर्श करें। श्री मोदी ने कहा कि जो भी कानून देश को धर्म के आधार पर बांटते हैं या समाज में वर्ग पैदा करते हैं आधुनिक समाज में उनका कोई स्‍थान नहीं है। उन्‍होंने कहा कि भारत को धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की जरूरत है।