प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गरीबों और वंचितों के उत्थान का संकल्प, ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र और सेवा की भावना सरकार के मार्गदर्शक सिद्धांत हैं। श्री मोदी आज मध्य प्रदेश में अशोकनगर के ईसागढ़ में श्री आनंदपुर धाम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
श्री मोदी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कहा कि समाज के गरीब और वंचित वर्गों का जीवन सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसी विभिन्न पहलें लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सेवा की भावना सरकार के कामकाज का मूल सिद्धांत है और सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।
श्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भौतिक प्रगति के बीच, हम युद्ध, संघर्ष और मानवीय मूल्यों से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया अब इन चुनौतियों का समाधान खोज रही है और यह अद्वैत दर्शन में मौजूद है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने परमहंस अद्वैत संप्रदाय के मंदिर का भ्रमण किया। उन्होंने प्रमुख आध्यात्मिक गुरूओं से भेंट की और सत्संग कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे।