मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्‍थापना दिवस पर बल के कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि बल का अटल समर्पण और निस्‍वार्थ सेवा सराहनीय है। उन्‍होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान बहादुरी और प्रतिबद्धता के साथ खडे रहते हैं।

 

गृहमंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि बल ने अपनी स्‍थापना के बाद से ही राष्‍ट्रीय सुरक्षा को अपने मिशन के रूप में लिया है। उन्‍होंने कहा कि बहादुर जवान अपनी जान की परवाह किये बगैर लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास करते हैं और विजयी रहते हैं।