मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 26, 2024 11:11 पूर्वाह्न | Iran | President Election

printer

ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव, सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने भारी संख्या में मतदान का आह्वान किया

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने शुक्रवार को होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में भारी संख्या में मतदान का आह्वान किया है। इस चुनाव को ईरान के लिये एक अहम इम्तिहान बताया।

 

श्री खामनेई ने कहा कि अगले राष्‍ट्रपति का इस्लामिक क्रांति के सिद्धांतों और बुनियाद में दृढ़ विश्वास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारी मतदान से ईरान को एक योग्य उम्मीदवार मिलेगा।

 

ईरान में राष्‍ट्रपति चुनाव अगले वर्ष 2025 में होना था, लेकिन इस वर्ष 19 मई को पूर्वी अजरबैजान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्‍यु के कारण चुनाव इसी वर्ष कराये जा रहे हैं।