राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल नई दिल्ली के भारत मंडपम में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगी। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 1948 में स्वीकार की गई मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को रेखांकित किया जाएगा।
इस वर्ष के मानव अधिकार दिवस का विषय है – हर रोज अनिवार्य – जन सेवाएं और सबके लिए गरिमा। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग इस विषय के अनुरूप एक राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा सार्वजनिक सेवाओं तक सार्वभौम, समान और गरिमापूर्ण पहुंच विषय पर प्रमुख भाषण देंगे।
सम्मेलन में, राज्यों के मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय आयोग, सरकारी अधिकारी, नागरिक संगठनों और शैक्षिक जगत के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी शामिल होंगे।