राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज मणिपुर के सेनापति जिले में लागू की जा रही छह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने जिले की पांच अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
इन परियोजनाओं में पच्चीस करोड़ रुपये की लागत से विकसित एक आदर्श आवासीय विद्यालय, दस करोड़ रुपये की लागत से उन्नत किए गए दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्यारह करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो बेली पुल शामिल हैं। उद्घाटन और आधारशिला रखी गई परियोजनाएं छात्रावास, जन सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक और जनजातीय विकास, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं।
सेनापति जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने राहत शिविरों में शरण लिए हुए आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों से उनसे बातचीत की। उन्होंने मणिपुर की एकमात्र जनजाति, मरम जनजाति के नेता से भी मुलाकात की जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की श्रेणी में आती है।
बाद में सेनापति जिले के बहुद्देशीय हॉल में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने परियोजना का लोकार्पण किया और आधारशिला रखी। इस समारोह में जिले की पीएम जनमन पहल के अंतर्गत मरम जनजाति पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आदिवासी समुदाय, विशेषकर निजी आदिवासी समुदायों के उत्थान के लिए कई पहलें शुरू की गई हैं, जिनसे उनके जीवन स्तर में और सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर के आदिवासियों के लिए सम्मान, सुरक्षा और विकास के अवसर सुनिश्चित करना और देश की प्रगति में उनकी अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना राष्ट्रीय प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्थानीय नेताओं, नागरिक समाज और समुदायों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि विकास समावेशी और सतत हो सके।
राष्ट्रपति ने कहा कि मणिपुर की ताकत उसकी विविधता, संस्कृति, भाषाओं और परंपराओं में निहित है। उन्होंने कहा कि राज्य के पहाड़ और घाटियाँ हमेशा एक ही खूबसूरत भूमि के दो किनारों की तरह एक-दूसरे के पूरक रहे हैं और मणिपुर में रहने वाले सभी समुदायों से शांति और सुलह के लिए एक-दूसरे का समर्थन जारी रखने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं को पहचानती है और सभी से राज्य की शांति और समृद्धि के लिए काम करने का आग्रह किया।
श्रीमती मुर्मु कल दो दिवसीय दौरे पर इम्फाल पहुंचीं और उन्होंने कल इम्फाल के सिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नागरिक स्वागत समारोह में एक हजार तीन सौ सत्तासी रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। आज सुबह 86वें नुपी लाल दिवस 2025 के अवसर पर इम्फाल में नुपी लाल स्मारक परिसर में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सेनापति जिले पहुंचीं।