राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल से पंजाब के दो दिन के दौरे पर रहेंगी। वे अमृतसर में गुरू नानकदेव विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। शुक्रवार को राष्ट्रपति जालंधर में डॉ० बी आर आम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 21वें दीक्षांत समारोह में एक हजार 452 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगी।
राष्ट्रपति, इस दौरान ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तथा साइबर सुरक्षा और फाइव-जी तथा उससे उन्नत स्तर के दो उत्कृष्टता केन्द्रों का उद्घाटन करेंगी। अमृतसर और जालंधर को किसी भी तरह के ड्रोन, विमान और हेलीकॉप्टर के लिए वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया है।