मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 4:40 अपराह्न | Droupadi Murmu | SCOPE Eminence Awards

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रदान किया स्‍कोप एमिनेंस पुरस्‍कार-2022-23

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्‍ली में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को स्‍कोप एमिनेंस पुरस्‍कार-2022-23 प्रदान किए। राष्‍ट्रपति ने कहा कि केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम स्‍वतंत्रता के बाद से ही आर्थिक वृद्धि और सामाजिक समावेशन के शक्तिशाली वाहक रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इन उद्यमों ने औद्योगिकीकरण, बुनियादी ढांचागत विकास, सामाजिक उत्‍थान तथा संतुलित क्षेत्रीय विकास की आधारशिला भी रखी।

राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि आर्थिक और वित्‍तीय योगदान के अलावा केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ने राष्‍ट्रीय लक्ष्‍यों को महत्‍व देते हुए संतुलित और समावेशी विकास को प्राथमिकता दी है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने के राष्‍ट्रीय लक्ष्‍य को हासिल करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ये उद्यम आत्‍मनिर्भर भारत  के निर्माण की दिशा में प्रभावकारी भूमिका निभा रहे हैं और मेक इन इंडिया अभियान में उल्‍लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम राष्‍ट्र निर्माण में महत्‍वपूर्ण योगदान कर रहे हैं और वैश्विक मंच पर पहचान बना रहे हैं।

सार्वजन‍िक उद्यम विभाग के सचिव के मोसेस चलई, स्‍कोप के अध्‍यक्ष के पी महादेवस्‍वामी और स्‍कोप के महानिदेशक अतुल सोबती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।