राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए निमहंस को बधाई दी है। बेंगलुरु में निमहंस के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा कि निमहंस आज मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। श्रीमती मुर्मु ने कहा कि हमारे समाज में मनोरोग को लेकर धारणा अच्छी नहीं है। लेकिन निमहंस जैसे संस्थान ने मानसिक विकार वाले रोगियों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान किया है। निमहंस द्वारा शुरू की गई टेली मानस सेवाएं देश के कोने-कोने तक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल पहुंचाने में सहायता कर रही हैं।
President Droupadi Murmu graced the commemoration of golden jubilee celebrations of NIMHANS at Bengaluru. The President said that innovative research and rigorous academic programme with exceptional patient care has made NIMHANS an undisputed leader in the field of mental health… pic.twitter.com/HNmwoGNjGN
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 3, 2025
राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना महामारी, बुजुर्गों का अकेलापन और महिलाओं में कमजोरी जैसे विकारों ने कई मानसिक संकट और चिंताएं पैदा की हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने स्ट्रोक के इलाज, आत्महत्याओं को रोकने और मादक द्रव्यों के सेवन से पीड़ित लोगों की मदद करने में निमहंस के योगदान की सराहना की।
The unscientific beliefs and stigma associated with mental illnesses are a matter of the past, making it easier for those suffering from various ailments to seek help. pic.twitter.com/W7GFwWWYEO
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 3, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को लोगों तक पहुंचाने में राज्य स्वास्थ्य विभाग और निमहंस के बीच सहयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद पी सी मोहन, तेजस्वी सूर्या, डॉ. मंजूनाथ और यदुवीर वाडियार भी मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनोरोग विशेषज्ञ ब्लॉक, केंद्रीय प्रयोगशाला परिसर, भीमा छात्रावास, अगली पीढ़ी के 3टी एमआरआई स्कैनर, डीएसए प्रणाली जैसी विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन भी किया।