राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में आज सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिगडेल को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की। श्री सिगडेल नेपाली सेना के प्रमुख हैं। उन्हें भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
President Droupadi Murmu conferred the Honorary Rank of General of the Indian Army on General Ashok Raj Sigdel, Chief of the Army Staff, Nepali Army at a special Investiture Ceremony at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/TMJNUXhKwR
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 12, 2024