मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 21, 2025 9:28 अपराह्न | Donald Trump | President Donald Trump | Trump

printer

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन की 78 नीतियों को रद्द करते हुए कई प्रशासनिक आदेशों पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस लौटने के कुछ ही घंटों बाद जो बाइडेन की 78 नीतियों को रद्द करते हुए कई प्रशासनिक आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। श्री ट्रंप ने एक आदेश पर हस्‍ताक्षर किए हैं जिसके अनुसार देश में जो लोग कानूनी रूप से नहीं रह रहे हैं और अस्‍थायी तौर पर रह रहे हैं, उनके बच्‍चों को जन्‍मजात नागरिकता नहीं मिल पाएगी। इनमें पर्यटक, छात्र और कार्यवीजा पर रह रहे लोग भी शामिल हैं। सम्‍बंधित संस्‍थाओं को इस आदेश को लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। 
 
एक प्रमुख आदेश में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्‍ल्‍यू.एच.ओ. से हटने का निर्देश दिया। अपने आदेश में ट्रम्प ने वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी से हटने के लिए कई कारणों का हवाला दिया। जिनमें कोविड-19 महामारी से ठीक से न निपटने और तत्काल आवश्यक उपाय करने में विफलता शामिल है। ट्रम्प ने डब्‍ल्‍यू.एच.ओ. पर आरोप लगाया कि वह महामारी के प्रकोप के दौरान दिशा-निर्देश जारी करने में चीन के प्रति पक्षपाती रहा।
 
श्री ट्रम्प ने पेरिस जलवायु समझौते से हटने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश पर भी हस्ताक्षर किए। उन्होंने जलवायु संबंधी नीतियों को पलटते हुए तेल, गैस और खनन गतिविधियों को सुविधाजनक बनाकर अमरीकी ऊर्जा उत्पादन का विस्तार करने के लिए आपातकालीन शक्तियों का भी इस्तेमाल किया।
 
राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने अमरीका में जन्मे, गैर-नागरिक दम्‍पत्तियों के बच्चे को स्‍वत: नागरिकता प्राप्त होने के नियम को आधिकारिक रूप से समाप्‍त कर दिया। तत्‍संबंधी आदेश में कहा गया है कि अमरीका में जन्‍मे बच्‍चे को नागरिकता दिए जाने के लिए, उसके माता-पिता में से किसी एक का अमरीकी नागरिक होना, स्‍थायी कानूनी निवासी यानी ग्रीन कार्डधारक अथवा अमरीकी सेना का सदस्‍य होना अनिवार्य होगा। 
 
डॉनाल्ड ट्रम्प ने संघीय विभागों को चीन, मैक्सिको और कनाडा के साथ शुल्‍क और व्यापार संबंधों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। उन्‍होंने संकेत दिया कि पहली फरवरी से  मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत तक शुल्‍क लगाया जाएगा। 
 
ट्रम्प ने अमरीका-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की और सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया। ताकि कथित विनाशकारी अतिक्रमण की समस्‍या दूर की जा सके। ट्रम्प ने एक प्रशासनिक कार्रवाई के आदेश पर भी हस्ताक्षर किए, जिसमें टिक-टॉक पर प्रतिबंध लागू करने में 75 दिनों की देरी करने का प्रावधान है। यह कानून राष्ट्रपति को चीन के वीडियो ऐप पर प्रतिबंध लागू करने के लिए व्यापक अधिकार प्रदान करता है। 
 
ऊर्जा नीति पर, ट्रम्प ने राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा की, खनन पर प्रतिबंध हटा दिए और कोयला एवं तेल के उत्पादन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अमरीका एक प्रमुख विनिर्माण राष्ट्र बनने के लिए अपने विशाल तेल और गैस भंडार का लाभ उठाएगा। अन्य निर्णयों में उन्होंने संघीय कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की नीतियों को समाप्त कर दिया। आदेश के अनुसार कर्मचारियों को पूर्णकालिक रूप से व्यक्तिगत रूप से काम पर लौटना होगा, परंतु इसमें विभाग प्रमुख अपने विवेक से छूट दे सकेंगे।
 
एक अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश का उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करना और संघीय सेंसरशिप को समाप्त करना है। एक विवादास्पद कदम में, ट्रम्प ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमरीका की खाड़ी करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
 
उन्होंने संयुक्त राज्य अमरीका के भीतर केवल दो लिंगों- पुरुष और महिला- को मान्यता देने वाली नीति भी पेश की। इसके अतिरिक्त, ट्रम्प ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर बाइडेन प्रशासन के ग्रीन पॉलिसी को समाप्त कर दिया। 
 
ट्रम्प ने 6 जनवरी, 2021 को कैपिटॉल दंगों में शामिल डेढ़ हजार से अधिक व्यक्तियों को क्षमा करने के लिए राष्ट्रपति की शक्तियों का उपयोग किया। उन्होंने इसे पिछले प्रशासन द्वारा कथित अन्याय का समाधान करने के रूप में उचित ठहराया।