मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 8:17 अपराह्न

printer

महाकुंभः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में पवित्र-स्नान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज के महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि संगम पर स्नान करना एक दिव्य जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने कहा कि इसमें भाग लेने वाले करोड़ों अन्य लोगों की तरह वे भी भक्ति की भावना से भर गए।

 

श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि मां गंगा देशवासियों को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद देंगी। 

 

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी आज सुबह महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री रिजिजू ने कहा कि महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है और किसी को भी ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक क्षण पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

 

उन्‍होंने सभी श्रृद्धालुओं से मेला प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया क्योंकि इसमें आने वालों की कुल संख्या अभूतपूर्व और अकल्पनीय है।