मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 21, 2025 8:48 पूर्वाह्न | Manohar Lal | Shripad | Union Power Minister

printer

विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में उत्तर क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की

 
 
विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कल नई दिल्ली में उत्तर क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रतिनिधि शामिल हुए। 
 
 
इस अवसर पर विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक ने कहा कि देश में बिजली क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ज़रूरी है कि बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहे। उन्होंने कहा कि बिजली-चालित वाहनों, डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा, बैटरी भंडारण, साइबर सुरक्षा और पंप स्टोरेज जैसे नए क्षेत्रों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी पक्षों का सामूहिक प्रयास ज़रुरी है। श्री नाइक ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में बिजली क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।