मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 2, 2024 10:05 पूर्वाह्न | Football | France | Portugal

printer

यूईएफए फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पुर्तगाल और फ्रांस

पुर्तगाल और फ्रांस यूईएफए फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पुर्तगाल ने कल रात जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में स्‍लोवेनिया को पेनल्टी शूटआउट में तीन शून्य से हराया। दोनों टीमें निर्धारित समय में बराबरी पर थी इसलिए मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से करना पड़ा। कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ ब्रूनो फर्नांडिस और बर्नार्डो सिल्वा ने गोल किए जबकि गोलकीपर डिएगो कोस्टा ने स्‍लोवेनिया के तीनों प्रयास नाकाम कर दिए।

एक अन्‍य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में शनिवार को फ्रांस का सामना पुर्तगाल से होगा।