छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेंज के चार जिलों में बरामद किए गए करीब छह करोड़ रूपए के गांजा और नशीली दवाइयों को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। सोमनी क्षेत्र के सांकरा रोड स्थित एक फैक्ट्री के भस्मीकरण यंत्र में पुलिस ने कल रविवार को छह हजार पांच सौ किलो से अधिक गांजा को जलाकर नष्ट किया। वहीं, दो हजार आठ सौ से अधिक नशीले कैप्सूल, एक सौ उनहत्तर टेबलेट और एक हजार छह सौ बहत्तर इंजेक्शन को फैक्ट्री एरिया में ही गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। नष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक कुमार झा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
उधर, कोंडागांव जिले की फरसगांव पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के चारपहिया वाहन से एक सौ इक्कीस किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत बारह लाख रूपए आंकी गई है।
Site Admin | अगस्त 26, 2024 7:20 अपराह्न | Chhattisgarh news | RAIPUR NEWS
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेंज के चार जिलों में बरामद किए गए करीब छह करोड़ रूपए के गांजा और नशीली दवाइयों को पुलिस ने नष्ट कर दिया