मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 21, 2024 1:54 अपराह्न | Badlapur | Police | Sexual Assault

printer

महाराष्ट्र में बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे को 25 अगस्त तक पुलिस की हिरासत

महाराष्ट्र में बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे को आज ठाणे की स्‍थानीय अदालत में पेश किया गया और उसे 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उस पर ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है।

मध्‍य रेलवे जीआरपी के पुलिस उपायुक्‍त मनोज पाटिल ने कहा कि इलाके में स्थिति और रेलवे की आवाजाही सामान्य है। उन्होंने यह भी बताया कि अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवाएं कुछ दिनों के लिए निलंबित रहेंगी।

पुलिस ने कल रेल रोको में हिस्सा लेने वाले तीन सौ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कल्याण के जीआरपी पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना के मद्देनजर बदलापुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। इस घटना से संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य समेत दो सहायकों को निलंबित कर दिया गया है और स्थानीय थाने के पुलिस निरीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है।