मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 6, 2025 7:42 अपराह्न | Andhra Pradesh | narendra modi | Odisha

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। श्री मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में अत्याधुनिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब है। इस परियोजना में लगभग एक लाख 85 हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। प्रधानमंत्री राज्य में 19 हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से भीड़भाड़ कम होगी, कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्रीय सामाजिक तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। 50 से अधिक देशों के भारतीय प्रवासियों ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।