प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। भारत को वैश्विक विमानन केंद्र में बदलने के दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री 19 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, भारत के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, नए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह विश्व के सबसे दक्ष हवाई अड्डों में से एक होगा। यह हर साल 9 करोड़ यात्रियों और 32 लाख 50 हजार मीट्रिक टन माल की आवाजाही को संभालेगा।
प्रधानमंत्री मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेस 2 बी का लोकार्पण करेंगे। यह करीब 12 हजार 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। वे 37 हजार 270 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित समूची मुंबई मेट्रो लाइन-3 राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले एकीकृत सार्वजनिक परिवहन ऐप ‘मुंबई वन’ का भी शुभारंभ करेंगे, जो 11 परिवहन ऑपरेटरों को जोड़ेगा। इससे डिजिटल टिकटिंग और वास्तविक समय में यात्रा अपडेट की सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी कल मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मेजबानी करेंगे। दोनों नेता विजन 2035 के विविध पहलुओं में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 को संबोधित करेंगे, जिसमें एआई, नवाचार और समावेशी वित्त पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।