मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 20, 2024 8:42 पूर्वाह्न | banks | narendra modi | Prime Minister

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका की सराहना की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म MyGovIndia पर पोस्ट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाभ अर्जन दर्शाए जाने पर इसकी प्रशंसा की। आंकड़ों के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक का लाभ वर्ष 2013-14 में 10 हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक था जो 2023-24 में बढ़कर 61 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा एक दशक पहले के 4500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों ने भी पिछले दस वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

 
इसके अलावा पिछले साल निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 82 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। उसने मुंबई शेयर बाजार संवेदी सूचकांक के 21 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-फिफ्टी के 25 फीसदी की वृद्धि की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।