सितम्बर 10, 2025 7:56 अपराह्न | JonasGahr | narendramodi | PM_of_Norway

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को उनके पुन: निर्वाचित पर बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह सभी क्षेत्रों में भारत-नॉर्वे साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए श्री स्टोर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।