फ़रवरी 5, 2025 5:38 अपराह्न | Ismaili Muslims | Karim Aga Khan IV | PM Narendra Modi

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस्‍माइली मुसलमानों के धर्म गुरू करीम आगा खान चतुर्थ के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लाखों इस्‍माइली मुसलमानों के धर्म गुरू करीम आगा खान चतुर्थ के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि प्रिंस करीम आगा खान दूरदर्शी व्‍यक्ति थे और उन्‍होंने अपना पूरा जीवन सेवा और आध्‍यात्‍म को समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान लोगों को सदा प्रेरित करता रहेगा। श्री मोदी ने कहा कि वे आगा खान के साथ अपने वार्तालाप को हमेशा संजोकर रखेंगे। प्रधानमंत्री ने प्रिंस करीम आगा खान के परिवार और दुनिया भर में उनके लाखों अनुयायियों और प्रशंसकों से अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला