मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

पीएम मोदी राजधानी निकोसिया में साइप्रस के राष्‍ट्रपति निकोस क्रिस्‍टोडोलिडीज़ से मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज राजधानी निकोसिया में साइप्रस के राष्‍ट्रपति निकोस क्रिस्‍टोडोलिडीज़ से मिलेंगे। दोनों नेताओं के बीच शिक्षा, डिजिटल साझेदारी और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित व्‍यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श की संभावना है। भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी और भारत-पश्चिम एशिया- यूरोप आर्थिक गलियारे जैसे वैश्विक घटनाक्रमों पर भी बातचीत हो सकती है। आज श्री मोदी के सम्‍मान में राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित भोज के साथ ही प्रधानमंत्री की साइप्रस यात्रा सम्‍पन्‍न हो जायेगी।

श्री मोदी साइप्रस से कनाडा के कनानास्किस जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। जी-7 शिखर सम्‍मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशिया जाएंगे और वहां के राष्‍ट्रपति जोराम मिलानोविक और प्रधानमंत्री आन्‍द्रे प्‍लेन्‍कोविक के साथ बैठक करेंगे।